Tafcop भारत सरकार के DOT दूरसंचार विभाग द्वारा teleusers के लिए संचालित एक सेवा है. टैफकॉप किसी भी कंपनी के सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को सुरक्षा और अन्य कई सारी सुविधाएं देती है, तथा गलत तरीके से आपके नाम अथवा आईडी का इस्तेमाल करके दुसरे के द्वारा निकलवाए गए सिम कार्ड को बंद करने में मदद करती है.

TAFCOP Services
वर्तमान में tafcop को दूरसंचार विभाग के sancharsathi पोर्टल के अंतर्गत एक डिवीजन के तौर पर स्थापित किया गया है. इसके द्वारा वर्तमान में Tafcop के अंतर्गत नीचे बताई गई सुविधाएं दी जा रही है.
- आपके नाम से एक्टिव सभी मोबाइल नंबर की जानकारी निकालना : Click Here
- आपके नाम से किसी अन्य के द्वारा लिए फर्जी सिम कार्ड/ मोबाइल नंबर कनेक्शन बंद करना : Click Here
- उपयोग में ना आने वाले सिम कार्ड/ नंबर को बंद करना : Click Here
इन सभी सुविधाओं को पूरी तरह से मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि ये एकदम मुफ्त है.
FAQ
1. Tafcop क्या है?
ANS: Tafcop एक सरकारी पोर्टल है. यह Teleusers को Mobile connection जानने और उन्हें चालू अथवा बंद करने की सहायता देता है.
Tags:
Tafcop