Tafcop से देखें आपके नाम पर कितने Number और SIM card रजिस्टर है?

Tafcop एक आधिकारिक सरकारी पोर्टल है. इसको भारत सरकार ने लोगों की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए लॉन्च किया है. Tafcop के माध्यम से आप आपके नाम पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सिम कार्ड देख सकते हैं. अगर आपकी जानकारी के बिना चोरी छिपे कोई फर्जी सिम कार्ड आपके नाम पर रजिस्टर किया गया है तो Tafcop के माध्यम से आप उस सिम कार्ड को तुरंत बंद कर सकते हैं.

अगर आप भी आपका नाम पर कितने मोबाइल नंबर अथवा सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं, पता लगाना चाहते हैं तो इस पेज में हमने इस विषय की पूरी जानकारी दी है. तो चलिए Tafcop का इस्तेमाल करके आपका नाम पर रजिस्टर्ड सिम कार्ड और मोबाइल नंबर का पता लगाते हैं.

Tafcop से आपके नाम पर कितने नंबर या सिम रजिस्टर्ड है कैसे देखें?

आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर अथवा सिम कार्ड रजिस्टर किए गए हैं Tafcop की मदद से यह देखना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको नीचे बताए गए तरीके का ध्यान से इस्तेमाल करना है.

नोट: आपके पास आपके ही नाम से रजिस्टर्ड कोई भी एक मोबाइल नंबर होना चाहिए. क्योंकि इसी नंबर के द्वारा tafcop से बाकी मोबाइल नंबर और सिम की जानकारी मिलती हैं.

स्टेप 1: आपको Tafcop की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है. कुछ समय पहले तक आधिकारिक वेबसाइट ये Tafcop.Dgtelecom.Gov.In थी लेकिन अब ये tafcop.sancharsaathi.gov.in हैं.

TAFCOP

स्टेप 2: वेबसाइट के ओपन होते ही आपके सामने दिखाई गई फोटो के जैसा login फॉर्म आ जाएगा, आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और कैप्चा कोड भरना है.

स्टेप 3: ध्यान से captcha कोड सही सही भरे, इसके बाद Validate Captcha बटन पर क्लिक करें.

tafcop number check

स्टेप 4: Validate Captcha बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मैसेज आएगा.

स्टेप 5: ओटीपी को बॉक्स में भरकर Login button पर क्लिक कर दीजिए. ऐसा करते ही आप Tafcop में लॉगिन हो जाएंगे.

tafcop number check

Login होने पर Tafcop अकाउंट में आपके नाम पर रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नंबर और सिम कार्ड की लिस्ट दिखाई देगी. मोबाइल नंबर की लिस्ट में आपको सभी मोबाइल नंबर के सिर्फ 6 अंक ही दिखेंगे.

91 कोड को हटाकर शुरुआत के 2 अंक और मोबाइल नंबर के आखिरी के 4 अंक देख कर आपको अंदाजा लगाना है. कि वह आपके मोबाइल नंबर है या चोरी छिपे चालू किए गए सिम कार्ड के मोबाइल नंबर है.

निष्कर्ष

यहां Tafcop से आपके नाम पर रजिस्टर मोबाइल नंबर और सिम कार्ड पता लगाने का तरीका बताया गया है. इस तरीके का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.


Previous Post Next Post

Contact Form